🔴रुद्रपुर देवरिया। उपनगर के बाईपास के समीप नगर पंचायत के तत्वाधान में अमृत वन एवं सघन वृक्षारोपण के तहत 250 अर्जुन का पौधा लगाया गया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।नगर में हुए वृक्षारोपण में जी एस टी अधिकारी सी एन मिश्रा , नगर पंचायत कार्यालय लिपिक राम विनोद शुक्ला,विद्याधर गुप्त,आनंद कुमार गुप्त,अनिल सोनकर,रमेश जयसवाल,आदि लोगो ने वृक्षारोपण किया।
सी एन मिश्रा ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देशानुसार सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रत्येक गांवों में चलाया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि वृक्ष लगाना जीवन का सर्वोत्तम कार्य हैं वृक्ष से ही ऑक्सीजन मिलता है
खंड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्रा ने कहा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देशानुसार सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रत्येक गांवों में चलाया जा है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी को पौधे लगाने चाहिए।
मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स ने सभी को आभार व्यक्त किया।
ग्राम पंचायत मनिहारी के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में भी राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने वृक्षारोपण किया।
उक्त अवसर आदि उपस्थित रहे।