✍️ अभिनाष जायसवाल धनघटा 9918214226

🟥सन्तकबीर नगर/धनघटा तहसील क्षेत्र मे गुरुवार को धनघटा विधानसभा का नजारा बेहद ही अलग रहा कडक ठंड के मौसम के बाद भी भाजपा नेता नीलमणि का काफिला जहां अपनी ताकत का एहसास कराया वही विरोधियों के माथे पर पसीना भी देखने को मिला भारी संख्या में अपने चुनावी आगाज का बिगुल ठोकने वाले नीलमणि ने अपने क्षेत्र के विकास की प्राथमिकता को गिनाते हुए अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में तमाम प्रत्याशी अपना संपर्क अभियान चला रहे थे इसी बीच शनिवार को भाजपा नेता नीलमणि को भारी संख्या में सैकड़ों वाहनों के साथ लखनऊ से आते समय सन्तकबीर नगर सिमा से भब्य स्वागत करते हुए भाजपा के कार्यकर्ता व मित्र ,जोरदार स्वागत करते हुए रामपुर चौराहे से बाबा का कंकेणेश्वर नाथ शिव मंदिर पर भाजपा नेता नीलमणि को मालाफुल पहना कर जोरदार स्वागत करते हुए बाबा कंकाडेश्वर नाथ के मन्दिर पर मत्था टेकते हुए पौली से धनघटा कि तरफ जनसंपर्क करते हुए धनघटा विधानसभा में लोगों से और भाजपा कार्यकर्ता से मिलते-जुलते सीमा में प्रवेश किया तो उन्हें माल्यार्पण करने वाले कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई और उनका काफिला शनिचरा बाजार धनघटा चौराहा होते हुए पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया इस दौरान उन्हें माल्यार्पण करने वाले कार्यकर्ताओं और आम जनमानस की लंबी कतार देखी गई अपने स्वागत से गदगद भाजपा नेता नीलमणि ने बताया कि क्षेत्र का विकास ही एकमात्र उद्देश्य इस क्षेत्र के लोगों का जो प्यार दुलार मिल रहा है निश्चित रूप से उसका कर्ज उतारने का मैं काम करूगा शउन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा और इस क्षेत्र में मैं विकास की नई इबारत लिखूंगा उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी कि सरकार दुबारा सरकार बनाने का प्रयास कर रही है जनता है सरकार चाहती है और आने वाले समय में धनघटा विधानसभा में विकास की शुरुआत तभी होगी जब यहां पर भाजपा की सरकार होगी तभी यह नगरपालिका होगा दौरान पार्टी के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे