🟥वाराणसी रोहनिया-जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को मेगा फेस्ट का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन प्रबंधक राम सागर सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में होम साइंस विभाग के बच्चों ने खानपान की सामग्री का स्टाल लगाया।सैन्य विज्ञान विभाग ने आधुनिक हथियारों के माडल आदि की जानकारी अपने स्टाल के माध्यम से दी। बी एफ ए विभाग ने स्वनिर्मित मूर्तियों एवं पेंटिंग का प्रदर्शन किया ।इतिहास विभाग, समाज शास्त्र विभाग, जूलॉजी, केमेस्ट्री, बाटनी मैथमेटिक्स आदि सभी विभागों ने अपना स्टाल लगाकर के बच्चों को विषय के बारे में जागरूक किया। हिंदी एवं संस्कृत विभाग द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन भी किया गया। इस मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया था महाविद्यालय के हजारों छात्रों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बच्चों ने अपने अपने स्टाल की सामग्री को बेंच कर बहुत खुश नजर आए ।यह मेला बच्चों में स्वावलंबन की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था जो बड़ी ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

इस दौरान प्राचार्य प्रो.अनिल प्रताप सिंह, निदेशक निलय कुमार सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष रमेश पाठक, डॉ जे पी राय, डॉ नन्दलाल शर्मा, उपेन्द्र शर्मा आदि अध्यापक भी उपस्थित थे।