राम कुमार सिंहकुशीनगर ! जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्रान्तर्गत बीते सोमवार को शिक्षिका के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गुस्सा भर दिया है तो वहीं पुरानी घटनाएं भी चर्चा में आ गई हैं ! उधर लोग गठित एंटी रोमियो स्क्वायड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं !
मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को तुर्कपट्टी के एक स्थानीय विद्यालय की शिक्षिका के साथ छेड़खानी की घटना सामने आते ही स्थानीय पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी ! पुलिस प्रशासन की तमाम कवायदों के बावजूद भी छेड़छाड़ की घटनाएं थम नहीं रहीं ! कही ना कहीं पुलिस ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है ! इसकी वजह से शोहदों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है! महिलाओं, युवतियों व किशोरियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ समेत होने वाली अन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वायड गठित किया था! इसकी संजीदगी व सक्रियता गठन के दौरान तो खूब दिखी लेकिन समय के साथ गतिविधि निष्क्रिय हो गई, जिसका नतीजा है कि आए दिन कहीं न कहीं छेड़छाड़ की वारदातें सामने आती हैं! गठित स्क्वायड सिर्फ स्कूल व कॉलेजों के पास कुछ छात्राओं के बीच जागरुकता के लिए बातचीत व फोटो खिंचवाने के काम तक ही सिमट गई है! गौरतलब है कि तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में स्कूल-कॉलेजों के इर्द-गिर्द शोहदे छात्राओं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़, अभद्रता और अश्लील हरकतें कर रहे हैं। बावजूद पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है ! जिससे स्थानीय लोगों में रोष पैदा हो रहा है !