🔴विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🔻रुद्रपुर देवरिया
उपनगर के रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स रेंजर्स के छात्र छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह के दूसरे दिन महाविद्यालय परिसर में झंडारोहण के पश्चात हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में महाविद्यालय परिसर से ग्राम गहिला निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री परशुराम सिंह के घर तक पैदल एवं साइकिल रैली निकाली। तत्पश्चात गंतव्य पर पहुंच कर जे0 एन0 एकेडमी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय परशुराम सिंह के घर के सामने उनके वंशजों के साथ मिलकर राष्ट्रध्वज फहराया। इस अवसर पर श्री परशुराम सिंह के प्रपौत्र श्री विजेंद्र नारायण सिंह, (पूर्व प्राचार्य, अवकाश प्राप्त) डॉ0 अशोक कुमार सिंह, श्री प्रमोद कुमार सिंह एवं परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। श्री विजेंद्र नारायण सिंह ने अपने पितामह को याद करते हुए बताया कि वह एक गांधीवादी नेता थे और बाबू रामजी सहाय के अनन्य मित्र थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से उनका सीधा संबंध था। उनके प्रपौत्र श्री प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि परशुराम सिंह महात्मा गांधी द्वारा चलाए जा रहे असहयोग आंदोलन के कट्टर समर्थक थे और चौरी चौरा कांड के समय उस जनसभा के सदस्य थे। परशुराम सिंह के प्रपत्र एवं जे0 एन0 एकेडमी के प्रबंधक डॉ0 अशोककुमार सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किय। ध्वजारोहण के बाद छात्र छात्राओं ने वहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार पांडे ने अपने संदेश में कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है । इस मौके पर आदि लोग उपस्थित रहे।