ममता संस्था ने मेधावी छात्राओं को दिया अक्षरा शक्ति पुरुस्कार

⭕रोहनिया वाराणसी। ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड के जागृति प्रोजेक्ट द्वारा चलाये जा रहे अक्षरा शक्ति पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जलालपुर स्थित जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाचार्य रीता चंद्रा की देखरेख में छात्राओं द्वारा “बेटी की शिक्षा” नामक नुक्कड़ नाटक तथा वीडियो के माध्यम से शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।जिला समन्यवक शुभम द्विवेदी ने कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है।कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक सुपरवाइजर विनय ने किया।इस अवसर गमला देवी, ललिता देवी , सुनीता देवी, संघप्रिय गौतम, प्रीति तथा उनके सहयोगी टीम की मौजूदगी रही।