✍️डॉ शशि कांत सुमन

🟥मुंगेर। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा जरिया है, जो छात्र-छात्राओं को सफल जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। एक शिक्षित छात्रा दो परिवारों को शिक्षित कर सकती है। इसलिए छात्र-छात्राएं शिक्षा को अपना अधिकार समझ हर हाल में शिक्षा प्राप्त करें। उक्त बातें शनिवार को जिलाधिकारी ने धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत की चार अनुसूचित जाति,जन जाति वर्ग की छात्राओं अनीषा कुमारी, पूजा कुमारी, सोनम कुमारी तथा चिंता कुमारी को दसवीं उत्तीर्ण होने के पश्चात आगे की शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कही। इस मौके पर जिलाधिकारी चारों छात्राओं को साइकिल देकर भी सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि यही छात्राएं समाज और देश का भविष्य हैं। उन्होंने चारो छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी को कौशल विकास के तहत मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था, जिसके आलोक में नामांकन कौशल विकास केन्द्र में करा दिया गया। उन्होंने कहा कि आप सभी उच्च शिक्षा हासिल कर अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं। सभी छात्राएं साइकिल प्राप्त कर प्रसन्न एवं उत्साहित थीं। जिलाधिकारी ने कहा कि मन लगाकर कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करें और क्या सीखा है इसका उनसे पूछेंगे।