पटेल समाज को मजबूत बनाने को लेकर हुई बैठक।

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। प्रखंड के हलिमपुर गांव के शिव मंदिर एवं बजरंगबली मंदिर समीप पटेल सेवा संघ के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के मूर्ति स्थापित कराने को लेकर 21 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। रामपुर बस्ती में पटेल सेवा संघ के सचिव अनिल कुमार सिन्हा के आवास पर संघ के वासुदेव पुरी के अध्यक्षता हुई। बैठक में पटेल सेवा संघ के मजबूती पर बल
देते हुए निर्धारित समय पर तिरुपति शिवाजी महाराज का मूर्ति स्थापित एवं उद्घाटन पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सामाजिक नेता प्रीतम सिंह, विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि दिलीप मंडल ने संयुक्त रूप से कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के मूर्ति स्थापित को लेकर पटेल समाज ही नहीं, बल्कि पूरे जिले वासी अतिउत्साहित है। इसलिए मूर्ति निर्माण से लेकर उद्घाटन में हर तरीके का सहयोग हमारी ओर से किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार संरक्षक विजय आनंद ने कहा हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के मूर्ति स्थापित को लेकर संपूर्ण हिंदू समाज उत्साहित है। इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। जिसमें पटेल समाज का अहम योगदान से इनकार नहीं किया जा सकता।इधर मूर्ति निर्माण समिति के संयोजक राज कुमार मंडल, स्वामी मुक्ति यंत्र, लटोरी मंडल, राम आशीष कुमार, दीपक सिंह, आलोक कुमार, विरंजन मंडल, राजीव कुमार ने भी बैठक को संबोधित किया। वही अध्यक्षीय भाषण में वासुदेव पुरी ने शिवाजी मूर्ति निर्माण को लेकर 21 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए समाज को एकजुट करने को लेकर संकल्प दिलाया। मौके पर संघ के सचिव अनिल सिन्हा, रामचंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार, राजीव कुमार, अमर शक्ति, राहुल ऋतुराज, दिलीप कुमार मंडल, देवेंद्र कुमार सिंह, आनंद पटेल, गुरुदेव, रजनीकांत, गोपाल, नवीन, अमर, केसर, विनोद सहित मौजूद थे।