✍️मकसूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट

🟠भाटपार रानी,देवरिया।रविवार की शाम भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना किया।भाटपार रानी कस्बा के रानी पोखरा सहित झरही नदी के किनारे स्थित भवानी छापर,परगसहा,गोबरही,हाता,बंकूल, मिश्रौली, प्रतापपुर स्थित घाटों पर महिलाओं का हुजूम मौजूद रहा।वहीं स्याही नदी के किनारे स्थित चकिया कोठी,भोपतपुरा, गुलहा,नवादा,सिसवनिया,पड़री,सुरवल, चफवा कला,परसिया छितनी सिंह,सिकटिया,रतसिया,इंदरवा,सुन्दरपार आदि घाटों पर भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा।वहीं भिंगारी बाजार,निशनिया पैकौली,सरयां, कुकुर घांटी, घांटी बाजार,बलुआ अफगान,बंगरा बाजार,बखरी,ततायर,गौतमा,टीकमपार,बहोरवा,पकड़ी बाबू,खामपार, धर्मखोर,पिपरहिया,चनुकी,फुलवरिया, महुआबारी,सोहनपुर,रामपुर बुजुर्ग, नोनार कपरदार आदि तमाम गांवों में महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।वहीं छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।स्याही नदी के किनारे स्थित भोपतपुरा घाट पर ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी व प्रधान प्रतिनिधि दिनेश मिश्र के द्वारा लाइट,पानी आदि का समुचित व्यवस्था किया गया था।इस दौरान उन्होंने कहा कि छठ का यह पर्व हमें आपसी एकता का सन्देश देता है।छठ घाट पर आकर अमीर-गरीब सभी एक रंग में सराबोर हो जाते हैं।