विनय कुमार गुप्ता।
प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।
दीपावली समाप्त होने के बाद रुद्रपुर स्थित बथुआ रिवर फ्रंट सेमरौना घाट पर सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कर्मियों द्वार साफ-सफाई व वैरिेकेडिंग का काम शुरू कर दिया है। वही ग्रामीण क्षेत्रो के घाटों पोखरियो पर भी गांव के लोग पूजा बेदी की साफ सफाई में जुट गए है। नगर पंचायत विभिन्न स्थानों के घाट पर छठ व्रतियों के लिए प्रकाश की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। छठ के पर्व को देखते हुए नगर पंचायत रुद्रपुर प्रशासन घाट की साफ-सफाई में जुटा हुआ है। नगर के प्रमुख घाट आदि पर अर्घ्य दान के बाद व्रतियों के साथ-साथ श्रद्धालु भी पूजन-अर्चन करते हैं। नगर पंचायत परिषद की ओर से नगर स्थित बथुआ नदी सहित विभिन्न चिह्नित स्थान जहां छठ पूजा किया जा जाता है उनकी सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। इधर छठ घाट पर पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था करने को लेकर छठ घाटों के रास्ते और नदी तक पहुंचने वाले पथों में भी बांस-बल्ली लगाई जाएगी। इस दौरान नगर पंचायत सफाई नायक सुभाष कनौजिया, सफाई कर्मी मनीषा, इश्रावती, कलावती, सोनी, बबीता, धर्मेंद्र, सपना, धर्मू, ऊषा, सुनीता आदि सफाई कर्मी मौजूद रहे। नगर पंचायत प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा व सभासद गण अजय जायसवाल, लल्लन गुप्ता, सत्येंद्र रावत, विष्णु जायसवाल, पंकज पांडेय, उत्तम पांडेय, विजय यादव, जय रतन चौरसिया सहित नप कर्मियों के साथ नगर स्थित बथुआ नदी के तट का निरीक्षण किया।