*छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, अस्त होते सूर्य को दिया ब्रती महिलाओं ने अर्घ्य*

*बथुआ रिवर फ्रंट पर सुरक्षा के कड़े इंजमाम एडीएम वित्त,एसडीएम, सीओ समेत बड़ी संख्या में मजूद रही पुलिस बल*

*पूर्व राज्यमंत्री,समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने लगाया कैम्प महिला श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर मांगा आशीर्वा।*

✍️विनय कुमार गुप्ता।

🟠प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया
रविवार को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्र के के नदियों और पोखरियो पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा हजारो ब्रती महिलाओं ने अस्त होते सूर्य की आराधना कर अर्घ्य दिया और समृद्धि की कामना की। उपनगर के सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंट पर देर सांय गाजे बाजे और लोक गीत गाती हुई ब्रती महिलाओं का हुजूम उमड़ा जो कुछ देर में सैलाब बन गया घाटों के चारो तरह रंग बिरंगी साड़ियां पहनी महिलाओं की भारी भीड़ देखते बन रही रही थी, ब्रती महिलाओं ने बेदियो पर सुपेलियो में रखे मिष्ठान व पूजन सामग्री द्वारा भगवान भाष्कर का पूजन अर्चन किया और अस्त होते ही उन्हें अर्घ्य दिया। घाट पर हजारो टिमटिमाते दियो की रोशनी और घाटों पर नगर पंचायत द्वारा कराये गये सजावट से जगमगा रहा था लोग भगवान भाष्कर के ओझिल हो उससे पहले ही अर्घ्य देकर उनका आशीर्वाद लिया, मौके पर सुरक्षा को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त भी पहुचे एसडीएम ध्रुब कुमार शुक्ला, सीओ जिलाजीत तहसीलदार अभयराज,नायब तहसीलदार करण सिंह, इंस्पेक्टर उपेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे नगर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित गिरिजा सरोबर,शीतला मन्दिर स्थित पोखरियो के साथ ग्रामीण क्षेत्र के नरायनपुर पिड़रा घाट रामलक्षण क्षेत्र में भी पोखरियो नदियों किनारे भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।
बथुआ रिवर फ्रंट पर नेताओं ने भी टेंट लगाकर महिला श्रद्धालुओं से आशीर्वाद मांगा। नगर पंचायत द्वारा टेंट लगाया गया जिसमें चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा कमलेश कुमार शाही,तथा तहसीलदार अभय राज आदि मौजूद थे वही भाजपा टेंट में पूर्व राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने श्रद्धालुओं को अगरबत्ती व माचिस वितरित किया। जिसमे भाजपा नेता विनोद गुप्ता,मोहन उपाध्याय,सुनील गुप्ता जितेंद गुप्ता मौजूद थे। पूर्व चेयरमैन सुभाष चन्द्र मद्धेशिया, लल्लन गुप्ता पूर्व चेयरमैन छट्ठेलाल निगम तथा बसपा नेता महेश वर्मा, मनमथ त्रिपाठी,ईO सुशील चन्द्र गुप्त ने टेंट लगाकर समर्थकों के साथ महिला श्रद्धालुओं का हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया।