देख रेख के अभाव में टूटने लगे मार्बल

🟥संत कबीर नगर मगहर।नगर पंचायत मगहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भारी भरकम बजट से चौराहों पर फौव्वारा लगाया गया है।उसके न चलने व सफाई के अभाव में उसमें जल जमा होने से दुर्गंध आ रही है।जिससे नगर की सुंदरता में दाग लगा दिखाई दे रहा है।

 

विश्व विख्यात महान सूफी संत कबीर की महा परिनिर्वाण स्थली होने के कारण मगहर कस्बे की महत्ता है।जिसका ध्यान रखते हुए नगर पंचायत बोर्ड की पिछली कमेटी ने नगर के चौराहे सुंदर और अच्छे लगें।इस दृष्टि से कस्बे के गांधी आश्रम चौराहा,काजीपुर मेन चौक और पुलिस चौकी के निकट बने प्रवेश द्वार पर फौव्वारे को लगाया था।काजीपुर मेन चौक फौव्वारा लगने से आये दिन आवागमन भी बाधित होता है।जिसके कारण उसके अगल बगल की सड़क भी धंस गई है।बताया जाता है कि नगर पंचायत कमेटी ने लगभग 12 लाख रुपये खर्च कर तीनों फौव्वारों को लगवाया था।देख रेख के अभाव में लगने के कुछ महीने तक चलने के बाद बन्द हो गए और फौव्वारे पर लगी मार्बल भी टूट कर गायब हो गई हैं। नगर पंचायत प्रशासन चालू करना तो दूर उसकी साफ सफाई कराने में भी रुचि नहीं ले रहे हैं।जिसके कारण फौव्वारे में महीनों से गंदगी और गंदा पानी भरा हुआ है।उसमें जमे पानी से जहां दुर्गंध आ रही है तो वहीं मच्छरों ने अपना आशियाना बना लिया है।इससे नगर में लगे फौव्वारों पर भारी भरकम धन खर्च करने से कोई लाभ नहीं निकल रहा है।इस सम्बंध में अधिशाषी अधिकारी वैभव सिंह ने बताया कि नगर के तीन प्रमुख चौराहे पर लगे फौव्वारों का टुल्लू पम्प खराब हो गया है। जिसके बन जाने के बाद ही फौव्वारों को चालू किया जा सकेगा।रहा सवाल साफ सफाई का तो सफाई कर्मचारियों से उसे साफ करा देंगे।