🟥बिहार में जमालपुर —- नया गाँव स्थित मुंगेर जिला चौरसिया कल्याण समिति के केंद्रीय कार्यालय में नाग पंचमी के शुभ अवसर पर चौरसिया दिवस समारोह निष्ठा पूर्वक मनाई गई। जिसमें जमालपुर, मुंगेर, पाटम, बरियारपुर, नाथनगर, धरहरा, खड़गपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से चौरसिया बंधुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई तथा नाग देवता, पान पत्ता एवं भारत माता का पूजन का कार्यक्रम हुआ एवं चौरसिया समाज को उचित राजनीतिक भागीदारी विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान गरभू बाबा जय एवं चौरसिया समाज की जय कारा से वातावरण गुंजायमान होता रहा। अध्यक्षता चौरसिया समिति के जिलाध्यक्ष पान पुत्र चौरसिया आशीष कुमार अधिवक्ता ने किया तथा संचालन कार्य जिला मीडिया प्रभारी आध्यात्मिक चिंतक राजन कुमार चौरसिया कर रहे थे। मौके पर अध्यक्ष पान पुत्र आशीष कुमार अधिवक्ता ने कहा कि चौरसिया समाज के लोग अपने टाइटल के आगे मोदी, मंडल, प्रसाद, तमोली, बरई, नागवंशी, साहू, पांडा, निराला, चौरसिया इत्यादि टाइटल लगाते हैं, इसलिए हम जातीय आधार पर बहुत अधिक संख्या में रहने के बावजूद भी चौरसिया बिरादरी को उचित राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल पाया है और हमारे वोट पर सरकारें बनती हैं, परंतु हमारे जाति के एक भी लोग आज तक लोकसभा के सदस्य नहीं बन पाए हैं, इसलिए अब हमें संगठित होकर उचित राजनीतिक भागीदारी के लिए प्रयत्नशील रहना होगा। बिहार में होने जा रहे आगामी चुनाव में 1 सीट लोकसभा का तो 10 से 15 सीट विधानसभा चूनाव में चौरसिया समाज को निश्चित रूप से मिलना ही चाहिए। संरक्षक इंद्रदेव मंडल ने कहा चौरसिया समाज के कुल गुरु गरभू बाबा के जीवन चरित्र पर टेली फिल्म बनाया जाएगा। जिस तरह से ठाकुर प्रसाद कैलेंडर में चौरसिया दिवस को छापा जाता है। इस तरह सभी कैलेंडर के प्रशंसकों से अनुरोध है कि वह भी अपने कैलेंडर में चौरसिया दिवस को प्रमुखता से छापे। आशा मैरिज ब्यूरो के संचालक मनोज कुमार चौरसिया ने चौरसिया दिवस के साथ-साथ चौरसिया सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह जमालपुर में करने पर बल दिया। संचालन करते हुए अध्यात्म चिंतक राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि आगामी 29 नवंबर बुधवार को नयागाँव ठाकुरबारी रोड में कर्मयोगी स्वर्गीय कृष्ण देव मंडल की परम पावन 26 वीं पुण्यतिथि पर चतुर्थ चौरसिया महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समाजसेवी सेवानिवृत पुलिस अवर निरीक्षक मदन लाल मंडल ने इस चौरसिया दिवस के आयोजन कर्ता एवं भाग लेने वाले सदस्यों को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया। मौके पर आशीष कुमार अधिवक्ता, इंद्रदेव मंडल, सत्संगी चंद्रशेखर मंडल, रामचंद्र मंडल, परशुराम चौरसिया, राजेश सरस्वती, श्यामलाल मंडल, राजकुमार मंडल, योगेंद्र मंडल, विजय कुमार चौरसिया, सुभाष चौरसिया, डॉक्टर परमानंद मंडल, मदनलाल मंडल, राजन चौरसिया, अनिल मंडल सहित सैकड़ो चौरसिया विरादरी के लोग मौजूद थे।