🛑मुंगेर जमालपुर — 21 अगस्त सोमवार को नयागाँव ठाकुरबारी रोड स्थित जिला चौरसिया कल्याण समिति के केंद्रीय कार्यालय में चौरसिया दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी चौरसिया बंधु शाकाहार धर्म का पालन करेंगे तथा नए-नए वस्त्र पहनकर नाग देवता एवं पान पत्ता का पूजन, पुष्पांजलि, प्रभात फेरी, विचार गोष्ठी, भजन, पुरस्कार वितरण इत्यादि का कार्यक्रम करेंगे। उक्त जानकारी चौरसिया दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सामूहिक साफ-सफाई के कार्यक्रम के दौरान चौरसिया कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार अधिवक्ता ने दी है। उन्होंने चौरसिया दिवस को शाकाहार दिवस के रूप में मनाने की अपील करते हुए कहा कि चौरसिया दिवस पर विशेष रूप से नाग देवता की पूजा आदिकाल से की जाती है, क्योंकि नाग देवता ही पान के खेती में चूहे एवं अन्य कीड़े मकोड़ों से रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि चौरसिया बिरादरी के लोग मोदी, तिवारी, साहू, तमोली, नागवंशी, बरई, मंडल, प्रसाद, पांडे इत्यादि रखते हैं। इसलिए हमारी एकता का अंदाजा नहीं लग पाता है, परंतु सभी उपजाति को एक प्लेटफार्म पर लाने के उद्देश्य से ही इस चौरसिया दिवस का आयोजन किया जा रहा है। सामूहिक साफ सफाई कार्यक्रम में आशीष कुमार अधिवक्ता, विजय कुमार मंडल, मनोज कुमार चौरसिया, इंद्रदेव मंडल, राजन कुमार चौरसिया, चंदन मंडल, श्यामलाल चौरसिया, अनिल मंडल, पुष्पम राज, गिरधारी मंडल, मदन लाल मंडल, अभिषेक, आनंद सहित चौरसिया समाज के कई लोग शामिल थे।