🔴अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर) क्षेत्र के ग्रामपंचायत ब्रह्मपुर में वुद्धवार को मण्डलायुक्त गोरखपुर के निर्देशन में ग्राम प्रधान पति सुरेश लाल की अध्यक्षता में निंबेश्वर मन्दिर पर चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के मुख्य अतिथि चौरी चौरा विधायक ई.सरवन निषाद और विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मानवेन्द्र यादव रहे। कार्य क्रम की शुरुआत माल्यार्पण कर स्वागत के साथ किया गया। उक्त अवसर पर विधायक श्री निषाद ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना हमारी प्राथमिकता में है। विधायक जी चौपाल में लगे सभी विभागों के स्टालों का निरीक्षण किये तथा सम्बंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी ली।सम्बंधित को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं के लाभ के लिए जनमानस को दौड़ना न पड़े।आप ने उपस्थित ग्राम वासियों को अवगत कराया कि आप लोग चौपाल में विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे। चौपाल में 16कोविड टीका करण,60 जनरल ओ पी डी,10आर आई,05बच्चो का अन्नप्राशन,02गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, राशनकार्ड समर्पण के 20आवेदन पत्र, राशनकार्ड बनाने का 01आवेदन पत्र,23परिवार रजिस्टर नकल,पेंशन के08आवेदनपत्र,आवास के लिए 52आवेदन पत्र,आय के 03, जाति के लिए 01आवेदन,वरासत के लिए 03आवेदन, भूमि पैमाईश , के लिए 02, आवेदन पत्र, कृषि विभाग से 20ई के वाई सी के आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सर्वजीत सिंह, तहसीलदार चौरी चौरा विकास सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपुर भारत भूषण जायसवाल, चिकित्साधिकारी डा फिरोज, प्रभारी चिकित्साधिकारी ईश्वर लाल, पशु चिकित्साधिकारी डॉ अतुल यादव, चकबंदी अधिकारी राजीव कुमार, कृषि प्राविधिक सहायक रामशबद गौतम,ए डी ओ आई एस बी छोटेलाल यादव,जे ई एम आई पंकज श्रीवास्तव, लेखपाल प्रतीक श्रीवास्तव , सचिव धीरेन्द्र कुमार पंचायत सहायक स्वेता,कोटेदार श्रीभागवत मिश्र, वीरेन्द्र प्रताप, राम सेवक ,अमरजीत सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।