🔴देवरिया / आज 23-12-2020 को चौधरी चरण सिंह जी का 119वा जयंती की किसान दिवश के रूप में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यालय सोनुघाट में मनाया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला सभा की प्रदेश महासचिव शोभा यादव ने की
अध्यक्षीय संबोधन करते हुए शोभा यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने स्वाधीनता के समय से ही राजनीति में सक्रिय हो गए और उसी समय से किसानों की लड़ाईया लड़नी सुरु कर दी और पूरे भारत मे किसान नेता के रूप अपनी पहचान बनाई ।
पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल यादव ने कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव डॉ लोहिया का जो राजनीतिक दर्शन उसे अमल में लाने का काम चौधरी चरण सिंह ने किया
चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसान हित मे काम किया आज उनकी जयंती पर किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में पार्टी के सदस्यता ग्रहण किया सतपाल यादव सुधीर यादव सुधांशु यादव राजन अरुण प्रसाद नसीमा बेगम आरती देवी कुंज बिहारी प्रसाद गुड्डू अफरोज अली इत्यादि लोग शामिल हुए
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजन मिश्र ,पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामायण यादव , दुर्गेश पासवान ,नेहरू पटेल ,पप्पू पांडेय अवधेश यादव ,नसीमा बेगम, रेखा भारती,आरती देवी, कुंजबिहारी,डॉ माला शुक्ला, प्रेमशीला तिवारी सनी यादव पूनम भारती चंदा देवी मुकेश प्रसाद पवन कुमार नमो अंकित यादव नमो ,ने कार्यक्रम को संबोधित किया । संचालन अवधेश यादव ने किया