✍️उमा नाथ यादव

🔴लालगंज रायबरेलीl 22 दिसंबरl समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में ग्राम त्रिवेदीपुर मजरे तऊधकपुर ब्लाक लालगंज में किसानों के मसीहा भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 120 व वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जन्मदिन समारोह प्रमुख समाजवादी नेता राजन मौर्या की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाया गयाl समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार यादव एडवोकेट पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता ने कहा कि भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को ग्राम नूरपुर जनपद मेरठ हुआ था इनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम नूरपुर में ही हुई और वर्ष 1923 में इन्होंने विज्ञान वर्ग से स्नातक व 1925 में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विधि की परीक्षा उत्तीर्ण किया तथा प्रारंभ में मेरठ की जनपद अदालत में वकालत प्रारंभ कर दिया उसी समय महात्मा गांधी जी की दांडी यात्रा निकली जिस से प्रभावित होकर चौधरी साहब स्वतंत्रता आंदोलन में कूद गए जिसमें उन्हें तत्कालीन अंग्रेजी सरकार ने 6 माह की सजा सुनाई तदोपरांत वह भारत छोड़ो आंदोलन में जेल गए lवह 1937 में विधानसभा के लिए चुने गए तथा वर्ष 1952 में वह उत्तर प्रदेश के राजस्व मंत्री बने तो उन्होंने उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश अधिनियम पारित कराया जिसके तहत जमीदारों के से अधिकार समाप्त हो गए और और किसानों को उनकी जमीन का स्वामी बना दिया गया इस कार्य का तत्कालीन पटवारियों ने विरोध किया और 27000 पटवारियों ने इस्तीफा दे दिया जिसको स्वीकार कर लिया गया और पटवारियों के स्थान पर लेखपालों की नियुक्ति हो गई lयह एक ऐतिहासिक कदम थाl चौधरी चरण सिंह तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से नीतिगत विरोध था चौधरी चरण सिंह किसानों की बात करते थे जिससे प्रधानमंत्री से उनकी नहीं पटी और उन्होंने वर्ष 1967 में कांग्रेस छोड़ दिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए उसके उसके बाद वह उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री बने तदोपरांत भारत सरकार में गृह मंत्री उप प्रधानमंत्री और 28 जुलाई 1937 को वह भारत सरकार यह प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे lकृषकों के प्रति उनका प्रेम सर्व विदित था उनका जीवन सादगी और सैद्धांतिक था वह देश के ईमानदार राजनेताओं में से थे lकृषि और ग्रामीण परिवेश की जितनी समझ चौधरी चरण सिंह में थी उतनी आज तक किसी भी नेता में नहीं थी उन्होंने किसानों के पक्ष में बहुत से किताबें लिखी उनका निधन 29 मई 1987 को हुआ था lउनके सच्चे अनुयाई सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज समाजवादी पार्टी चौधरी चरण सिंह के बताए हुए सिद्धांतों पर अग्रसर है lचौधरी चरण सिंह ने जीवन भर किसानों दलितों व पिछड़ों की लड़ाई लड़ी आज उसी लड़ाई को चौधरी चरण सिंह के पुत्र के पुत्र जयंत सिंह व मुलायम सिंह जी के पुत्र माननीय अखिलेश यादव लड़ रहे हैं lसभा को अन्य लोगों के अलावा दुर्गा बाजपेई उमेश त्रिवेदी कैलाश राय दास श्री राम वर्मा वृंदावन मौर्य देवेंद्र सिंह अनुज रैदास शेर बहादुर यादव एडवोकेट ने संबोधित कियाl संचालन सुरेश यादव एडवोकेट ने कियाl सादरl दिनेश कुमार यादव एडवोकेटl