🟥अमरोहा चौधरी इकबाल मैमोरियल इण्टर कॉलिए में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया बच्चो में सांस्कृतिक कार्य प्रस्तुत किये और शिक्षकों के सम्मान में उनको गिफ्ट भी दिये। विद्यालय के प्रबन्धक चौधरी शाहनवाल ने अपने भाषण में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर प्रकाश डाला। उप प्रबंधक शहरोज इक्वाल ने गुरु के महत्व को बताया। प्रधानाचार्य मुल हुसैन रिजवी ने बच्चो को बताया कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति, पहले उपराष्ट्रपति भारत रत्न डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस सम्पूर्ण भारत मे शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से विद्यालय के समस्त स्टाफ को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अम्मार हैदर रिजवी ने किया। इस अवसर पर, अब्दुल रऊफ, सिराज उद्दीन मुहम्मद अफजाल, इल्यास, शाइस्ता परवीन, दरख्शा, रौशन आरा अतूफा रिजवान, फिजा खान, समरीन, रूबी, इफरा. समरजहाँ, जरफिसा, फासा, अन्धुम, शबीना, सोबिया,गुलशन आदि मौजूद रहे।

⭕संवाददाता जमशेद अली अमरोहा उत्तर प्रदेश