✍️जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🟥बस्ती 21 अगस्त जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है | अज्ञात चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया और वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में मशगूल हैं |

ताजा मामला हरैया थाना क्षेत्र के बेलवरिया ग्राम का है जहां बीती रात चोरों ने खूब तांडव मचाया | अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के बाद 3 महिलाओं सहित एक मासूम को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया |
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जहां से उनको अयोध्या रेफर कर दिया गया | अयोध्या में भी इलाज के दौरान एक गंभीर रूप से घायल महिला को लखनऊ के लिए किया गया रेफर |
वही ग्रामीणों तथा परिजनों का कहना है कि महिलाओं के ऊपर चाकू से हमला किया गया था |
इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष चोरी की घटनाओं में कमी आयी है, फिर भी क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की अन्य टीमों को जिले में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अलर्ट कर दिया गया है |
यहां जानने योग्य विशेष बात यह है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 1 सप्ताह से रात में केवल 2 से ढाई घंटे बिजली सप्लाई हो रही है, उसमें से भी रात 11 और 3 के बीच अधिकांशत बिजली नहीं रहती | ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी बढ़ने का एक कारण यह भी हो सकता है | चोर अंधेरे का लाभ उठाकर चोरी करने में कामयाब हो जाया करते हैं |