🔴वाराणसी राजतालाब
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना राजातालाब पुलिस द्वारा होली त्योहार के अवसर पर देखभाल शांति व्यवस्था व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन तथा होकर अभियोग से सम्बन्धित चोरी गये माल मशरुका टायर आदि की बरामदगी एवं अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर तलाश पतारसी सुरागरसी करता हुआ राजातालाब ओवर ब्रीज के नीचे संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि गाड़ियों के टायर चोरी के सम्बन्ध में आपके थाने पर पंजीकृत मुकदमे से सम्बंधित चोरी के टायरों व रिम आदि सामान के साथ टोडरपुर गेट के जाने वाले रास्ते के बगल बागीचे में रखकर दो व्यक्ति कहीं बेचने हेतु ले जाने के फिराक में है वाहन का इन्तजार कर रहे हैं, यदि जल्दी किया जाये तो चोरी के टायरों आदि सामान के साथ पकड़े जा सकते हैं । इस सूचना पर टोडरपुर गेट के पास पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा तथा पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम अंश सिंह उर्फ सोनू पुत्र सदानन्द सिंह निवासी टोडरपुर थाना राजातालाब वाराणसी उम्र-17 वर्ष बताया जिसके कब्जे से चोरी की चार पहिया वाहन का 12 अदद टायर, चार अदद एलाय व्हील रिम, 3 अदद स्टील रिम बरामद हुआ । पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बाताया की मेरे साथी जो भाग गया उसका नाम विकास कुमार गौड़ पुत्र दीपक गौड़ मेरे ही गांव का है और हम दोनों दिन में राजातालाब कस्बा व आस-पास के कस्बा व गांवो में घुमफिर कर कबाड़ का सामान खरीदते हैं उसी दौरान गैरेजो एवं दुकानों की स्थिति परिस्थिति देखकर रात में सड़को के किनारे व गैरेजो पर खड़े वाहनों के आसानी से निकलने वाले बैट्री टावर, रिम आदि खोलकर चोरी करके बेचकर अपना-अपना शौक पुरा करते हैं । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त को गिरफ्तार कर बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
उ0नि0 हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब, उ0नि0 श्री संदीप कुमार सिंह,का0 चन्दन कुमार सिंह थाना राजातालाब वाराणसी