✍️उमानाथ यादव 15 सितंबर2022

🟥रायबरेली – उत्तर प्रदेश की रायबरेली जिले में स्थित नगर पंचायत डलमऊ है जिस के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को डलमऊ के विकास संबंधी ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि डलमऊ एक धार्मिक नगरी है जो प्राचीन काल से विश्व विख्यात है यहां पर डलमऊ राजा डाल के नाम से जानी जाती है और मुरला दाऊद की जन्म स्थली एवं महाकवि पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की ससुराल होने का गौरव प्राप्त है डलमऊ कस्बा से होकर मां पतित पावनी भागीरथी गंगा बहती है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आकर पतित पावनी मां भागीरथी में डुबकी लगाते हैं और डलमऊ में लगने वाला कार्तिकी पूर्णिमा मेला जो कि प्रांतीय मेला के रूप में घोषित हो चुका है यह मेला कार्तिक मास की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा के रूप में विशाल मेला के रूप में जाना जाता है यहां पर लखनऊ बाराबंकी उन्नाव प्रतापगढ़ फतेहपुर सीतापुर सुल्तानपुर फैजाबाद सहित कई जनपदों के लोग आकर गंगा स्नान करते हैं इसके अलावा डलमऊ में पूर्णिमा एवं अमावस्या के अलावा भी रोजाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु डलमऊ आकर मां पतित पावनी भागीरथी में अपने आस्था की डुबकी लगाते हैं इसी तरह से केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना गंगा एक्सप्रेसवे रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील अंतर्गत घुरवारा के पास कटघर गांव के पास रायबरेली डलमऊ एवं फतेहपुर मार्ग से होकर गुजरती है जो कि करोड़ों रुपए लागत से बनाई जा रही है यह एक्सप्रेस वे रायबरेली जिले के 76 गांव से होकर गुजरती है जिसमें उतार चढ़ाव ना होने से क्षेत्रवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा वही इस गंगा एक्सप्रेसवे से मुंशीगंज स्टेट अखिल भारतीय आयु विज्ञान संस्थान स्थापित है जिसमें बड़ी दूर दूर से आकर मरीज अपना इलाज कराते हैं स्पेस उतार चढ़ाव ना होने से मरीजों को या तो लालगंज से होकर या ऊंचाहार से होकर मुंशीगंज अपना इलाज कराने एम्स आना पड़ेगा जो कि कटघर गांव के पास से मुंशीगंज कस्बा 12 किलोमीटर है लेकिन लालगंज का ऊंचाहार से होकर मरीजों को मुंशीगंज आने में लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ेगा इसी प्रकार से नगर पंचायत अध्यक्ष ने लोक निर्माण मंत्री को शिकायती पत्र में बताया कि मुराई बाग चौराहे से लेकर श्मशान घाट जाने वाले मार्ग तक क्रश पुलिया ना होने से नगर में जलभराव की समस्या बनी रहती है और जलभराव होने से नगर वासियों के मकानों एवं दुकानों में गंदा पानी भर जाता है इसी तरह से डलमऊ कस्बे से होकर गुजरने वाली खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत कराए जाने एवं डलमऊ डाकघर के पास से लेकर श्मशान घाट गंगा पुल तक नवीन सड़क बनाए जाने व थाना कोतवाली चौराहा से लेकर थाने तक सड़क निर्माण कराए जाने की लोक निर्माण मंत्री से मांग किया और लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने नगर पंचायत अध्यक्ष को जल्द ही कार्य योजना में लाकर सड़कों का निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया