🔻मकसूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट
🔴भाटपार रानी,देवरिया।भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के करौंदा ग्राम पंचायत के चुपवां गांव स्थित हजरत चुप्पा शाह बाबा की दो दिवसीय सालाना उर्स के पहले दिन शुक्रवार की रात जलसा का आयोजन किया गया।जलसा में कई शहरों से आए उलमा-ए-कराम ने पैगम्बर मुहम्मद के बताए हुए राह पर चलने की नसीहत फरमाया।वहीँ देर रात तक तकरीर व नात-ए-नबी का प्रोग्राम चलता रहा।इस दौरान तकरीरें व नातें सुनकर लोग सुब्हान अल्लाह कहते रहे।व्यवस्था में मुस्लिम समाज के साथ हिन्दू समाज के लोग भी लगे रहे।उलेमाओं ने हजरत चुप्पा शाह बाबा के बारे में जमकर चर्चा किया।जलसा का आगाज तिलावते कलाम पाक से हुआ।इस दौरान गोरखपुर से तशरीफ़ लाए मौलाना सैय्यद अरशद रजा कादरी,बनारस के मौलाना कामिल नूरानी ने बेहतरीन तकरीर किया।जबकि हाफिज व कारी शहजाद आलम,अबरार आलम,मौलाना मुश्ताक रिज़वी व कारी मुज़म्मिल रज़ा ने नात शरीफ पेश कर वाहवाही बटोरी।जलसा का संचालन कवि व शायर मक़सूद अहमद भोपतपुरी ने किया।यहां मुख्य रूप से उर्स कमेटी के सदर इम्तियाज अहमद अंसारी,सेक्रेटरी अली अख्तर अंसारी,व्यवस्थापक मुस्लिम मंसूरी,हकीम अंसारी,सन्त जी,जमदार मंसूरी,शाकिर अली,खुश मुहम्मद, मकबूल आलम,रियाजुद्दीन, नसीम अंसारी,मंजूर,सलीम, अरमान,मुहम्मद मुस्ताक,अफरोज, मुहम्मद जुनैद,बुलेट,अजय आदि मौजूद रहे।