🟥देवरिया / राजा देवी महिला पी oजी कॉलेज में चल रहे बी एड स्काउट गाइड प्रशिक्षण में प्रशिक्षक पी एल यादव ने कहा कि जीवन में तमाम चुनौतियों से लड़ना और आगे बढ़ना स्काउट गाइड हमे सिखाता है।प्रशिक्षक किरन देवी ने छात्राओं को सिखाये गए स्काउट गाइड के नियम । प्रशिक्षक किरन देवी ने कहा कि व्यवस्थित जीवन एवं सेवा कार्यों के लिए स्काउट गाइड के नियम जरूरी हैं। शिविर में स्काउट गाइड को पीटी, टेंट निर्माण, द्वार सज्जा, हस्त कौशल का प्रशिक्षण दिया। स्काउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत के नियम, प्रतिज्ञा, स्काउट गाइड का इतिहास, ध्वज, सेल्यूट, वर्दी, राष्ट्रगान की जानकारी दी। इस दौरान डॉ अमित कुमार राय,डॉ नंदकिशोर तिवारी डॉ देवेन्द्र यादव डॉ पुनिता मिश्रा, डॉ सतेन्द्र पाल डॉ रितेश श्रीवास्तव, डॉ अनुज पाण्डेय, डॉ संतोष प्रजापति,आदि प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।