✍️  कुरैश अहमद सिद्दीकी

🔺जहां सारी राजनैतिक पार्टियों में लक्ष्य 2022 को हासिल करने और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने की होड़ लगी हुई है।
वहीं संत कबीर नगर की तीनों विधान सभा सीटों पर समाजवादी पार्टी के दावेदार प्रत्याशियों में गहमागहमी का माहौल पैदा हो गया है।
खास तौर से 313 खलीलाबाद विधान सभा क्षेत्र की सीट पर तो समाजवादी पार्टी से टिकट हथियाने की होड़ लगी हुई है।
कहीं यादव बिरादरी के प्रत्याशियों में टिकट फाइनल के दावे किये जा रहे हैं तो कहीं मुस्लिम प्रत्याशियों में टिकट फाइनल के दावे जोर पर हैं।
तो अन्य बिरादरी के दावेदार प्रत्याशी कहां पीछे रहने वाले हैं उनमें भी हमारा टिकट फाइनल का माहौल गर्म है।
आपको बताते चलें कि जहां दावेदार प्रतेयाशियों में टिकट मिलने की गहमागहमी है।
वहीं उनके समर्थक भी कहां खामूश बैठने वाले हैं जहां चार समर्थक इकट्ठे हो रहे हैं खास तौर से चाय पान की दुकानों होटलों पर बस अपने अपने नेता के टिकट फाइनल का चर्चा शुरू कर दे रहे हैं।
कुल मिलाजुला कर समर्थकों में भी अपने अपने नेता का टिकट फाइनल की चर्चा जोरों पर है।
अब देखने वाली बात यह है कि सपा से किस बिरादरी को टिकट से नवाजा जाता है और कौन मैदान मारता है।