🟥वाराणसी चिरईगांव विकासखंड के संदहा गांव स्थित शांति उपवन में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत आयोजन जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया।बीडीओ सरिता गुप्ता ने बताया कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 49 जोड़ों ने सात फेरों के साथ जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लिया।सुबह 10 बजे से ही क्षेत्र के गांव से पूरे गाजे-बाजे के साथ वर-वधु पक्ष के लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया। दोपहर 12 बजे तक सभी जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार कर्मकाण्डीय ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी वर-वधू को एक दूसरे का हाथ पकड़कर जीवन भर साथ निभाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर बीडीओ ने सभी जोड़ों को मोबाइल, कुकर, ड्रम, कण्डाल, दो-दो नग थाली सहित अन्य बर्तनों के उपहार के साथ विदाई की रस्म पूरी की। इस कार्यक्रम में बीडीओ सरिता गुप्ता, एडीओ समाज कल्याण सोनी गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नितेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार मौर्य, एडीओ सांख्यिकी हवलदार यादव, अनीता गुप्ता, विवेक रंजन यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों के साथ लाभार्थियों के परिजन उपस्थित रहे।