✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

गुरुवार को कई दिनों से करवा चौथ व्रत की तैयारियों में जुटी सुहागिन महिलाओं ने आखिरकार चांद का दीदार होते हैं अपना व्रत तोड़ दिया और पतियों के सुख और समृद्धि की चंद्रदेव से कामना की हैं।
सोलह सिंगार में सज धज कर सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार सुबह से ही निराजल व्रत रखा और तरह-तरह के मिष्ठान और पकवान बनाकर चंद्रदेव को चढ़ाने की तैयारियों में जुटी रही
और संध्याकाल में चंद्र देव का आगमन होते ही अपने अपने घरों की छतों पर भगवान चंद्र देव का दर्शन कर पतियों के हाथों से मिष्ठान और जल ग्रहण कर व्रत तोड़ दिया, और पति के साथ परिवार के सुख और समृद्धि की कामना की। त्योहारों को लेकर कई दिनों से बाजारों में चहल पहल थी और काफी तैयारियों में महिलाओं ने समय काटा। और गुरुवार को ब्रत रखकर चंद्रदेव से मंगल कामना की।