🟥मथुरा रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा वृन्दावन – वृन्दावन स्थित चंद्रोदय में बुधवार को खुशहाली फाउण्डेशन के पौधा वितरण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण के निकटवर्ती गावों के 250 किसानों को 2500 फलदार पौधों का वितरण किया गया। खुशहाली फाउण्डेशन के पवन कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा वर्ष -2022 में मथुरा जनपद में कुल 22 स्थानों पर फलदार पौध वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किसानों को 55000 फलदार पौधों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था ने गत पांच वर्षों में 2,92,000 फलदार पौधों का वितरण मथुरा जनपद में किया है। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा 100 किसानों को 50-50 फलदार पौध प्रदान कर बाग लगाने हेतु प्रेरित किया गया है।
इस अवसर पर चंद्रोदय मंदिर के भक्त श्री अंनतवीर्य दास जी ने किसानों को आशीष वचन दिए। कार्यक्रम में जौनाई ग्राम के पूर्व प्रधान गोविन्द शर्मा, बांके बिहारी शर्मा जी, अभय कार्यक्रम संयोजक श्री जितेन्द्र शर्मा, विष्णु शर्मा, विनायक कमल योगी, दशरथ, विवेक कुमार पटेल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।