🟥कमल कुमार गुप्ता,

🛑अररिया (बिहार)

नरपतगंज प्रखंड के घुरना बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में शनिवार को सप्तमी तिथि को या देवी सर्वभुतेषु रक्षा रुपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: के मंत्रोचार और शंखध्वनि के साथ मां दुर्गा का पट खुलते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों के जय माता दी,

सच्चे दरबार की के जयकारे से पूजा पंडाल गुंजायमान हो गया।
पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं का ताता लग गया।

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पूजा करा रहे पंडित हुरा झा ने बताया कि मां दुर्गा की सप्तमी स्वरूप काल रात्रि है। ईनका स्वरूप भयानक है। महाकाल रात्रि दुष्ट विनाश करने वाली है, मां काल रात्रि दुष्टों को सघार कर के श्रद्धालुओं की रक्षा करती है।

इस पूजा पंडाल में शंभू गुप्ता, दीपक गुप्ता , मुकेश साह, सत्येंद्र गुप्ता , केशर गुप्ता , अनिल सोनी, प्रमोद नाहर ,गुड्डू साह , चंदन साह ,गणेश गुप्ता, पवन साह , बिनोद ठाकुर ,शोभानंद पाल , पवन शर्मा , प्रियरंजन साह ,रघुरंदन गुप्ता आदि सक्रिय दिखे ।