🔴बाराबंकी । रामसनेहीघाट तहसील में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा घरौनी वितरणकायर्क्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा उपस्थित रहे। तथा 108 घरों की घरौनी तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी द्वारा वितरित की गई हैं। तथा शेष 18 ग्राम सभाओं की घरौनी लेखपाल द्वारा ग्राम सभा में जाकर आज ही वितरण की जाएगी। किंतु इस बाबत तैयार की गई घरौनी के संबंध में पूर्ण जानकारी धरौनी प्राप्त कर्ताओं को नहीं दी गई है। और ना ही उनकी आपत्तियां ली गई है। सरकार के अनुसार उनके मातहत कार्यरत कर्मचारियों द्वारा मनमाने ढंग से तैयार करके वितरण की गई है।जिससे निकट भविष्य में काफी विवाद उत्पन्न होने की संभावनाएं पाई जाती है । यही कारण है कि मीडिया को इस तरह के कार्यक्रमों की जानकारी नहीं दी जाती है। आखिर क्यों-?-

✍️सूर्ज मणिपाडेय की रिपोर्ट