💢सत्येंद्र यादव

घटना के दौरान गिर गई थी महिला, हालत अब भी गंभीर

🟥मथुरा – थाना हाईवे क्षेत्र में ऑटो सवार महिला से हुई लूट की घटना का थाना हाईवे, एसओजी व थाना जैत पुलिस की संयुक्त टीम ने खुलासा कर दिया है। एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, लूट का माल बरामद किया है। 10 जुलाई को राज प्रताप सिंह चैहान पुत्र रामवीर सिंह निवासी गोविंद नगर थाना गोविंद नगर मथुरा द्वारा थाने पर तहरीर दी गयी थी। जिसमें नौ जूलाई को उनकी बहन सौम्या सिंह चैहान अपनी मित्र मान्या गुप्ता से साथ शाम के समय ऑटो में राधापुरम चैराहे से बैठकर घर के लिए आ रही थी जैसे ही आटो हॉस्पिटल के पास पहुंचा तो पिछे से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों ने चलते ऑटो से उनकी बहन सौम्या का हैण्ड बैग छीना जिससे वह ऑटो से सडक पर गिर गईं तथा उसके सिर पर व शरीर पर गंभीर चोटें आई है। हॉस्पीटल के इमजेंसी वार्ड में भर्ती हैं। पुलिस ने आरोपित को बीटीएस से उठाया गया। कार्यवाही के दौरान अभिमन्यु उर्फ अन्नू पुत्र बहादुर ठाकुर हाल निवासी तुलसी नगर गोवर्धन रोड थाना हाइवे मथुरा,दिनेश उर्फ बटेरा पुत्र रुगनी निवासी ग्राम वाटी थाना जैत के नाम प्रकाश में आये। अभिमन्यु उर्फ अन्नू को रोमेक्स स्कूल से हाईवे को आने वाले रास्ते पर से मुठभेड के दौरान अवैध असलाह व कारतूस, लूट के सामान, घटना में प्रयोग की गयी मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि अभिमन्यु के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में भी कार्यवाही हो चुकी है।