🔴वाराणसी रोहनिया- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर में चल रहे ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों ने मंगलवार को फेब्रिक पेंटिंग विषय के अंतर्गत विभिन्न कपड़ो के ऊपर चित्रकारी की और उसकी तकनीकों के बारे में जाना। प्रशिक्षक नेहा विश्वकर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने कपड़ों के ऊपर ब्रश और रंगों के माध्यम से अत्याधुनिक पेंटिंग तैयार कर नए डिजाइन के टी शर्ट, रुमाल और झोला तैयार करना सीखा। प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों में आकाश, निकित, श्रेय, ईशा, का कार्य विशेष सराहनीय रहा साथ ही संध्या सिंह, आकाश पांडेय, प्रज्ञा सिंह, विनीता और अंजली ने खूब मनोहर कृतियों की रचना की।संचालन जयदीप कुमार ने किया।