🟥रिपोर्ट्स,,,,,,,अब्दुर्रहीम शेख़

⭕लालगंज आजमगढ

आज तीसरा दिन है जब प्रमुख समाज सेवी एवम् बिजनेसमैन मुहम्मद ताहिर शेख़ ने लालगंज ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत को अपने निजी फंड से पूरी तरह स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाया है।

यह अपने आप में एक बड़ी पहल है, कोई सरकारी मदद नहीं कोई और फंड नहीं सिर्फ़ और सिर्फ़ एक जज़्बा जिसे सब लोग सलाम करते हैं कि एक आम ग्राम वासी अपने निजी फंड से लाखों रूपए खर्च कर गांव से गंदगी को ख़त्म कर एक साफ़ सुथरा समाज, निरोग नागरिक हों वातावरण साफ़ हो,,,, और सफ़ाई इस्लाम में आधा ईमान होता है।

इस जज्बे से कार्य करने वाले मुहम्मद ताहिर शेख़ जैसे कम ही मिलेंगे।
गांव में दोनों पुरवा के बीच कचड़े,,, छोटे पुरवा की नूरानी मस्जिद के पास बीच आबादी से कूड़ा, नदीम अहमद के घर के करीब छोटे पुरवा पर कूड़ा,,,,, और आज अंसारी मुहल्ले में कूड़े का भारी ढेर को जे सी बी के ज़रिए उठाने का कार्य ताहिर शेख़ और तारिक सिकंदर के द्वारा किया।