🟥महाराजगंज सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा ककड़ी खुर्द लग भग 4 सौ की आबादी वाला गांव है जहां के लोग अपने हर छोटे-बड़े काम के लिए जिला मुख्यालय का रुख करते हैं लेकिन आप को यह जान कर हैरानी होगी कि इतनी बड़ी आबादी वाला गांव आज भी मूल रूप से रास्ते की सहुलीयात से महरुम है जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर स्थित इस ग्राम सभा के रास्ते और सड़कों का जायज़ा लेंगै तो पश्चिम ओर से खेम पिपरा से पकड़ी खुर्द को जोड़ने वाली सड़क आज 10 वर्ष से अधिक समय से टुटी पड़ी है जिस की आज तक मरम्मत नहीं हो सकी है वहीं दक्षिण और पूर्वी तरफ़ से जो सड़कें ग्राम सभा को जोड़ने का काम करती है वह सब कच्ची हैं इस के अलावा सोहरौना तिवारी से होते हुए राजमंदिर,कृत पिपरा गीता गिदहां सिसवा होते हुए महाराजगंज गोरखपुर मार्ग को जोड़ने वाली नहर पटरी सड़क के रास्ते ग्रामीण महाराजगंज का आवागमन करते रहे लेकिन इधर लगभग 4 माह पहले ग्रामसभा कृति पिपरा के सामने नहर पर बने पुलिया को तोड़कर नई पुलिया बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया था लेकिन आज तक पुलिया का निर्माण मुकम्मल नहीं हो सका दोनों तरफ की दीवारें खड़ी करके ठेकेदार ने बगैर छत लगाए पुलिया को अधूरी हालत में छोड़ दिया है जिससे ग्रामसभा कृत पिपरा ग्रामसभा पकड़ी खुर्द ग्रामसभा खेमपुरा सहित आधा दर्जन गांव के हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है
ग्रामसभा पकड़ी खुर्द के प्रधान श्री सुहेल अहमद सिद्दीकी मौलाना अकरबुल्लाह बरकाती पकड़ी खुर्द अनुज गुप्ता कृति परा बलदाऊ यादव खेम पिपरा मुकेश गुप्ता प्रमोद कनौजिया पकड़ी खुर्द इकरार अहमद सिद्दीकी पकड़ी खुर्द ने बताया कि ग्राम सभा में चार पहिया ले जाने के लिए मूल रूप से यही एक रास्ता था जो पुलिया टूट जाने की वजह से पूर्ण रूप से बाधित हो गया है जब तक बारिश नहीं हुई थी तो गांव के आसपास चक रोड का सहारा लेकर ग्रामीण अपने ट्रैक्टर ट्राली व अन्य चार पहिया गाड़ियों को गांव में लाते और ले जाते रहे हैं लेकिन जब से बारिश हुई है गांव में चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया है रास्ते की समस्यायों से जुझ रहे ग्रामीणों ने मंगलवार के दिन नवनिर्माण पुलिया पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने मांग किया है कि पुलिया का निर्माण जल्द ही मुकम्मल कराया जाए साथी ठेकेदार के ऊपर भी कार्रवाई की जाए ताकि जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण मुकम्मल हो सके और हम ग्राम वासियों को रास्ते की दुश्वारियां से निजात मिले अगर जल्द ही लिया कि का निर्माण नहीं कराया गया तो हम सैकड़ों की संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।