✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

🟥जगदीशपुर अमेठी।लाखों की लागत से बनवाए गए सचिवालय में ताला झूलता रहता है तैनात कर्मी मौके से नदारद रहते हैं ग्रामीण निजी जनसेवा केंद्रों का सहारा लेने को मजबूर हैं इतना होने के बावजूद विभागीय अधिकारी बेखबर हैं ।
विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत उरूवा जहां लाखों रुपए सरकार द्वारा खर्च करने के बावजूद सचिवालय शोपीस बनकर रह गया है कुछ दरवाजे टूटे तो कुछ में ताला झूलता रहता है मौके से तैनात कर्मचारी नदारद रहते हैं जनता की सुविधा के लिए बनाया गया सचिवालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ग्रामीणों नें बताया कि तैनात कर्मचारी बगैर काम किए ही मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते सचिवालय की हालत बद से बदतर होती जा रही है इस संबंध में सीडीओ नें बताया कि मौके की जांच पड़ताल करने के उपरांत कडी कार्यवाई की जाएगी।