🟥 देवरिया सलेमपुर
गाँव बरडीहा, खुखूँदू में प्राथमिक विद्यालय बरडीहा से सटे हनुमानजी एवं शिवजी के भव्य-मंदिर का निर्माण सम्पन्न हो चुका है। प्रभु-प्रेरणा से उनके पंचदिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 2 फ़रवरी से 6 फ़रवरी तक होना सुनिश्चित किया गया है जिसके अंतर्गत वसंत पंचमी के दिन को मुख्य देव विग्रह प्राण-प्रतिष्ठा सुनियोजित है।सभी श्रद्धालुजनों से इस पावन कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।प्रभु प्रेरणा से उनकी प्राण प्रतिष्ठा को महायज्ञ हो रहा है। जिसका कार्य क्रम निर्धारित किया गया हैं
प्रसाद ग्रहण करने 6 फरवरी की शाम सभी श्रद्धालुओ को आमंत्रित किया गया है।पञ्चदिवसीय सशिव हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव-2 फ़रवरी से 6 फरवरी तक होना सुनिश्चित है।
इसमें गांव के अगल-बगल परासिया भंडारी ,डोघरा, भलुअनी ,महानपुर बुजुर्ग के भी लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं एवं भक्ति रस से सरोवार हो रहे हैं ।२ फ़रवरी को प्रथम दिवस कलश यात्रा कर्मकुटी संस्कार जलाधिवास का कार्यक्रम हुआ।३ फ़रवरी को दूसरे दिनअन्नाधिवास फलाधिवास का कार्य क्रम हुआ।4 फ़रवरी को देवस्नपन(औषधि स्नान),नगर भ्रमण,शय्याधिवास किया गया। 5 फ़रवरी को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्य क्रम रखा गया है।6 फ़रवरी
पूर्णाहुति को अंतिम दिवस शाम को प्रसाद बितरण का कार्य क्रम रखा गया है।इसमें गाँव व क्षेत्र के लोग सहयोग भी कर रहे है। कमेटी के सदस्यों अजीत श्रीवास्तव
शशांक मिश्रा ,कृष्णा यादव ,नंदन मिश्रा,दिलीप ,छोटे,राजेश , रत्नेश राजभर,ज्ञान, नीरज, व जोगिंदर मिश्रा
में अपार हर्ष है।