✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा – मथुरा जनपद के मथुरा ब्लॉक स्थित गांव राल के लोग मानो ग्राम प्रधान राल ब्रज लता देवी व प्रधान प्रतिनिधि की वक्र दृष्टि का शिकार हो गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा ब्लॉक के गांव राल में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छ भारत अभियान को मानो प्रधान व उनके प्रतिनिधि पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं राज्य सरकार के निर्देशानुसार बने हुए शौचालय मानो बदहाली पर अपने आंसू बहाते हुए नजर आ रहे हैं वही शौचालयों की कोई साफ सफाई व उचित सुविधाओं को महत्व नहीं दिया जा रहा है वही गांव के लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि की वक्र दृष्टि के चलते चंद लोगों को वोट की राजनीति के चलते हुए विकास से दूर रखा जा रहा है वही राल गांव के ग्रामीण अपने कीचड़ से निकलते हुए जीवन को यापन करने पर मजबूर है वहीं लोगों में भय व्याप्त है कि कहीं कीचड़ में उत्पन्न होने वाले मच्छर व अन्य प्रकार के जीवाणुओं से कोई किसी प्रकार की महामारी उत्पन्न न हो जाए जिसके चलते लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि वोट न देने की वजह से उनका विकास नहीं किया जा रहा है लोगों को शासन व प्रशासन से उम्मीद है कि ग्राम प्रधान द्वारा किए जा रहे हैं मन माफिक तरीके पर अंकुश लगाते हुए सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि द्वारा सभी लोगों का ग्रामीण स्तर पर विकास करके नाली व खरंजा पर सही और उचित कार्य किये जाए।