🟥 गोरखपुर अवध नगरी घघसरा प्रतिनिध विकास खंड पाली के ग्राम पंचायत मिनवा में शुक्रवार को चौपाल का आयोजन किया गया । इसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनकी कुछ समस्या का चौपाल में ही निस्तारण किया जबकि अन्य समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को ग्राम पंचायत मिनवा में पंचायत भवन पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी ने विकास खंड के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्या सुनी । ग्रामीणों ने आवास, राशन कार्ड, पेंशन आवारा पशु,नाली निर्माण,रोड मरम्मत के निस्तारण की मांग की ।शांति और राजमती के पेंशन का निस्तारण चौपाल में किया ।खंड विकास अधिकारी ने अन्य समस्या का निस्तारण करने का जल्द ही आश्वासन दिया ।इस दौरान खंड विकास अधिकारी श्री बृजेश यादव ने प्रधान दिनेश कुमार जायसवाल के विकास कार्यों की काफी सराहना की । इस दौरान बृजेश यादवखण्ड विकास अधिकारी , ध्रुव कुशवाहा सहायक विकास अधिकारी कृषि, गौरव चौधरी सहायक विकास अधिकारी समाजकल्याण, अरविंद कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी, अंब्रिश कुमार मिश्रा,ग्राम प्रधान दिनेश कुमार जायसवाल, अजय जायसवाल, पंचायत सहायक ओमकार गुप्ता लेखपाल सौम्या श्रीवास्तव ,एएनएम सुधा ,आशा रामरती गिरी, उर्मिला चौरसिया के साथ समूह की महिलाए भी उपस्थित रही ।