🔴वाराणसी
रोहनिया-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहते थे कि अगर देश के गांव को खतरा पैदा हुआ तो देश को खतरा पैदा हो जाएगा बापू ने मजबूत और सशक्त गांव का सपना देखा था जो भारत की रीढ़ की हड्डी होती है पूज्य बापू ने ग्राम स्वराज का कंसेप्ट दिया था।
बापू के सपनों को साकार करने में अपने विचारों की जो आहुति श्रद्धेय बलवंत राय मेहता, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, स्वर्गीय राजीव गांधी आदि मनीषियों ने दिया उस को भुलाया नहीं जा सकता अंत में आप सब के परिश्रम से 44 वर्षों के बाद 73वें संविधान संशोधन के रूप में बापू के सपनों को पंख लगा आज देश 13 वां पंचायती राज दिवस मना रहा है इस अवसर पर मैं राष्ट्र के सभी नागरिकों को पंचायती राज दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं उक्त विचार विकासखंड आराजीलाइन के ग्राम सभा ढढोरपुर में आयोजित पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान नीरज पांडेय (एडवोकेट) ने व्यक्त किया। बताते चलें कि पंचायती राज के प्रचार प्रसार एवं सांस्कृतिक तथा वैचारिक आदान-प्रदान के कार्यक्रम के तहत नीरज पांडेय भारत सरकार की ओर से चीन यात्रा पर भी गए थे श्री नीरज पांडेय ने कहा कि हमारे देश के जिला पंचायतों क्षेत्र पंचायतों (प्रखंडों) ग्राम पंचायतों के साथ-साथ ग्राम सभाओं एवं ग्राम सभा सदस्यों का सशक्तिकरण भी बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए श्री पाण्डेय ने पंचायत प्रतिनिधियों पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों से आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव को एक लोकतंत्र के उत्सव की तरह मनाते हुए हार जीत को जनता का फैसला मानते हुए हमको आपको सभी को ग्राम सभाओं को सशक्त करके बापू के सपनों का भारत बनाने में योगदान करना चाहिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है 73वें संविधान संशोधन की बहुत सारी बातों का अनुपालन होना बाकी है। आज मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना मृतप्राय होती जा रही है मनरेगा कानून में जहां इच्छुक श्रमिकों को कार्य देने की अनिवार्यता एवं समय बध्य मजदूरी भुगतान की बाध्यता है लेकिन उसका खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है काम एवं भुगतान के लिए मजदूर दर-दर भटकने को बाध्य हैं प्रधान गण धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने को उद्धत हो रहे हैं यह बहुत ही चिंतनीय विषय है।
उक्त अवसर पर ज्ञानेंद्र पांडेय, श्याम कार्तिक पांडेय, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र राजभर, अमरनाथ राजभर मुमताज अली मोहम्मद सोहराब अली आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संदीप जायसवाल ने किया उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्यों को सम्मानित भी किया।