🟥 वीरेंद्र सिंह

🟠तिलोई(अमेठी)। ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए खोदी जा रही नालियां ग्रामीणों के लिए आफत बन गई है।ग्रामीणों के साथ साथ मवेशी भी गिरकर जख्मी हो रहे हैं। सोमवार को विभाग द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई नाली में एक भैंस फंस गई जिसे ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

गौरतलब होकि केंद्र की बहु उद्देशीय पेयजल योजना ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। लेकिन उनकी मनमानी पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं लग पा रहा है। कुछ दिन पूर्व गडेहरी गांव में जल आपूर्ति के लिए खोदी गयी नाली में गिरने से किसान राम प्रताप पाल की मौत हो चुकी है फिर भी बिभागीय कर्मचारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है। सोमवार को भेलाई कला गांव निवासी उदय राज मौर्य अपनी भैंस को चराने के लिए घर से लेकर जा रहा था जैसे भैंस कुछ दूर बढ़ी ही थी कि जल आपूर्ति के लिए खोदी गई नाली में फंस गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद से किसी तरह बाहर भैंस निकाला गया।