✍️जिला बिजनौर संवाददाता सुनील कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

🟥बिजनौर – जिला बिजनौरतहसील नजीबाबाद स्थानीय माहेश्वरी धर्मशाला में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसका सफल संचालन उत्तर केसरी के वरिष्ठ पत्रकार श्री पुनीत गोयल जी के द्वारा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप वर्मा के नेतृत्व में किया गया I बैठक में अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रुप से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष श्री नरेश भास्कर जी द्वारा तेजी से सदस्यता अभियानचलाने पर जोर दिया गयाI उत्तर केसरी के वरिष्ठ पत्रकार श्री पुनीतगोयल जी द्वारा एसोसिएशन कार्ड के अलावा जन सूचना विभाग बिजनौर द्वारा जारी प्रेस कार्ड प्रत्येक पत्रकार को दिए जाने का प्रस्ताव बैठक में रखा गया जिससे पत्रकारों के मान सम्मान की रक्षा हो सकेI अफजलगढ़ के पत्रकार श्री विनय भार्गव जी द्वारा पुलिस द्वारा पत्रकारों को गवाह के रूप में झूठे मुकदमों में फंसाने की भी निंदा की गई Iकोतवाली देहात के पत्रकार श्री विक्रांत त्यागी द्वारा निर्भीक और इमानदारी पूर्वक होकर पत्रकारिता करने के लिए सभी पत्रकारों को प्रेरित किया गया I सभी पत्रकारों के विचार सुनने के बाद जिला अध्यक्ष श्री भानु प्रकाश वर्मा जी ने सभी सम्मानित पत्रकार साथी गणों को संबोधित किया अपने संबोधन में अध्यक्ष महोदय ने कहा कि यह संगठन आपका है और आप लोगों के द्वारा ही संचालित होता है बैठक में समय से पहुंचना और अनुशासन बनाए रखना ही हमारी एसोसिएशन की पहचान है और समय पड़ने पर किसी भी साथी की किसी भी परिस्थिति में सहायता करना संगठन का परम धर्म है इसका अर्थ यह नहीं है कि संगठन के पत्रकार साथी दोषपूर्ण होते हुए भी संगठन से मदद मांग सके हमारा संगठन पांच सदस्यों की जांच कमेटी बनाकर पहले उस पत्रकार साथी की जांच कर आता है कि वह दोषपूर्ण है या दोष रहित ,जांच में पत्रकार साथी दोष रहित होने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन और उसके सम्मानित साथी अपने साथी के बचाव के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा देते हैं चाहे उसका परिणाम कुछ भी हो I अपने संबोधन को समाप्त करने के पश्चात माननीय अध्यक्ष महोदय ने नजीबाबाद तहसील इकाई का गठन किया जिसमें पुनीत गोयल एवं विश्वास त्रिवेदी कोनजीबाबाद तहसील इकाई का संरक्षक मनोनीत किया गया I अनुज कुमार शर्मा को तहसील अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महावीर सिंह राजपूत , महामंत्री विपुल शर्मा, सुनील कुमार यादव कोषाध्यक्ष ,विपिन राजपूत उप कोषाध्यक्ष आकाश ठाकुर, उपमंत्री पीएस राठी एवं ओम कुमार तथा मीडिया प्रभारी अनिल सक्सेना को मनोनीत किया गया इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ आलम फरीदी, डॉ राहुल चौधरी, डाक्टर नरेश पाल, जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह, बिजनोर तहसील अध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ,मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष श्री नरेश भास्कर, सरदार धीरेंद्र सिंह, बबलू चौहान, शेर सिंह चौधरी, संजय शर्मा, कमल कुमार, नरेश कुमार फौजी, पवन चौधरी ,चौधरी मूलचंद सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,अमन जोशी, पीएस राठी ,धर्मवीर सिंह दिवाकर, धर्मेंद्र कुमार भूईयार ,चमन भारद्वाज, मनोज शर्मा ,परम सिंह ,नसीम अहमद चौधरी , पंकज कुमार शर्मा, यशपाल सिंह, महावीर सिंह, इंदर सिंह चौहान , सुनील कुमार, देवेंद्र चौधरी , पुनीत गोयल, रियाजुल हक ,जितेंद्र सिंह, अनुज कुमार शर्मा, विश्वास त्रिवेदी का कमेंद्र सिंह, हाजी मोहम्मद कासिम, योगेंद्र कुमार शर्मा ,उज्जवल मौर्य ,विक्रांत त्यागी, संगम चौहान ,मुकेश कुमार शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सुनील कुमार नवाब उद्दीन उर्फ़ नवाब नरेश प्रकाश गौतम विनय भार्गव फिरोज आलम ,मनोज डबास, सुनील नारायण आदि सम्मानित पत्रकार साथी उपस्थित रहे l