मथुरा
🔴रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔻मथुरा – गोवर्धन तहसील के नैनूपट्टी के गांव घड़ी बिस्सा और नगला खुटिया में विद्युत विभाग की कड़ी कार्रवाई देखने को मिली जहां लगभग 10 हजार से ऊपर के 36 बिजली बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं वही विद्युत कर्मियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग का बकाया बिल जमा न करने के कारण जेई अनिल कुमार की उपस्थिति में लगभग तीन दर्जन कनेक्शन काटे गए वहीं विद्युत विभाग की कार्रवाई को देखते हुए देवास द्वारा चल रही योजना के अंतर्गत 7 बिजली बिल बकायेदारों ने किस्तों के रूप में बिल जमा करने के लिए रसीद कटवाई और बिजली कर्मी द्वारा उनके कटे हुए कनेक्शन जोड़ दिए गए जेई अनिल कुमार ने बताया सरकार द्वारा 30 अप्रैल एकमुश्त योजना के अंतर्गत भारी छूट के साथ बिल जमा करने का अवसर दिया गया है अब बकाया बिल पर 2 माह की ब्याज के साथ बिल जमा करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है जिसे या तो एक एकमुश्त या किस्तों में जमा कर सकते हैं। और एक मुस्त योजना का लाभ उठा सकते हैं जो लोग एकमुश्त योजना के अंतर्गत जो लोग बिल जमा नहीं कर पाएंगे उनके खिलाफ विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।