यदि पर्यावरण संरक्षित नहीं किया गया तो मानव जाति का जीवन संकट में पड़ जाएगा- लोक समिति संयोजक नंदलाल मा

🔴वाराणसी
रोहनिया-लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान मे आराजी लाइन ब्लॉक के चंदापुर, ढढोरपुर,भीखमपुर और चक्रपानपुर गाँव में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गयी। गांव की किशोरी बच्चियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने पौधरोपण करके गाँव को हरा भरा रखने का सन्देश दिया। रैली में आशा सिलाई केंद्र की किशोरी बच्चियाँ धरती माता करे पुकार, कम हो बच्चे पेड़ हो हजार, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, सांसे हो रही है कम आओ बृक्ष लगाये हम।जल ही जीवन हैं, इसकी रक्षा करे कुदरत करे यही गुहार, पेड़ो को न काटो बार-बार,आदि नारे लगाकर लोगो को जागरूक किया ।इसके बाद लोगों के घर घर जाकर फलदार व छायादार पौधरोपण किया और इसे बचाने का संकल्प भी लिया।
लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि यदि पर्यावरण संरक्षित नहीं किया गया तो मानव जाति का जीवन संकट में पड़ जाएगा,पेड़ों के अभाव में वातावरण में प्रदूषण फैल रहा है जो कई तरह की बिमारियों का कारण बन रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मैनब, सिताबुन, बेबी,नन्दलाल मास्टर,शिवकुमार,अमित मास्टर,अरविन्द आदि समेत आशा सिलाई केंद्र की दर्जनों किशोरी बच्चियाँ शामिल रही।