🟥अविनाश जायसवाल 9918214226

🟠संतकबीरनगर/पौली ब्लॉक क्षेत्र के
गांव की समस्या के निराकरण के लिए जिला ,ब्लॉक और तहसील कार्यालय और अधिकारियों के पास चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ग्राम चौपाल के माध्यम से जनता के द्वार जा रही है इसी के परिपेक्ष में गांव की समस्या गांव में समाधान के नाम से पूरे प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है यहां से न केवल विकास की योजनाओं की जानकारी दी जा रही बल्कि ग्रामीण अपने सुझाव शिकायतें यहां दर्ज करा रहे हैं इसी कड़ी में संत कबीर नगर जिले के विकासखंड पौली के ग्राम पंचायत रोसयाबाजार और गागरगाड सहित 2 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया । ग्राम चौपाल गागरगाड की अध्यक्षता एडीओ पंचायत दलसिंह यादव ने की इस दौरान चौपाल का आयोजन कराने आए एडीयो पंचायत के समक्ष ग्रामीणों ने आवास ,वृद्धा पेंशन ,राशन कार्ड ,नाली निर्माण मनरेगा मजदूरी, किसान सम्मान निधि जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया जिसका निस्तारण मौके पर ही कराने का प्रयास किया गया ।इस चौपाल में निर्धारित समय 11:00 से रोसयाबाजार ग्राम पंचायत में समस्याएं सुनी गई कुल 10 मामले आये । जिसमें पहला मामला गिरजेश पुत्र रामकेदार ने बताया कि हमारा घर बर्षात में गिर गया है दुसरे के घर में परिवार सहित रहते हैं वही सरफराज ने बताया कि हमारे गांव के बीच में जल निकासी की बड़ी समस्या है जल निकासी की ब्यवस्था कराने की कृपा करें।वही सम्मान निधि में रीना देवी,दर्शन, उमाशंकर , शिवशंकर ने बताया कि सम्मान निधि नहीं आ रही है जिसके लिए सभी को केवाईसी फार्म भराने को कहा गया, इसी प्रकार 1:00 बजे से गागरगाड ग्राम पंचायत में चौपाल में पहुंचे चकबंदी अधिकारी के, के द्विवेदी ,सहायक चकबंदी अधिकारी अवधेश कुमार ने गांव में लगी चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों को चकबंदी संबंधी जानकारी दी उन्होंने बताया कि गांव में जो जमीन लोग अतिक्रमण कर रखे हैं उसे खाली कर दें। इस ग्राम पंचायत में कुल 46मामले आये जिसमें से 21 लोगों के मामले का निस्तारण कराया गया शेष के लिए सुझाव दिए।
गांव निवासी चंद्रेश,सुदामा ने बताई की पेंशन हमारी नहीं बनी है साहब दिलवा दीजिए।
इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने ग्राम चौपाल में उपस्थित विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों ने विभाग से संबंधित जानकारियां ग्रामीणों को दी जिसे उपस्थित ग्रामीणों ने खूब सराहा इस मौके पर ग्राम सचिव बृजेश कुमार यादव, अलाउद्दीन,अखिलेश चौहान रामभरोस, राहुल , सूर्य नाथ शर्मा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
फोटो।
पौली के गागरगाड में ग्राम चौपाल में चकबंदी अधिकारी के,के द्विवेदी सुनते समस्या।