🟥देवरिया,
गौपाष्टमी के पावन दिवस पर गाय माता को पुष्पार्पण व पूजन अर्चन कर 7 दिवसीय आवासीय मल्टीलेयर कृषि प्रैक्टिकल कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।

20 नवंबर 2023 से यह कार्यशाला 26 नवम्बर तक चलेगी।
इस कार्यशाला के पहले दिन कृषकों ने प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म ग्राम कपुरिया सागर मध्यप्रदेश में मल्टीलेयर कृषि के 5 से अधिक मॉडल का प्रायोगिक अवलोकन कर

फ़सलो के कॉम्बिनेशन और बारीकियो को आकाश चौरसिया सागर मध्यप्रदेश ने समझाया, किसानों ने मल्टीलेयर कृषि के अंदर काली हल्दी, पीली हल्दी,सफ़ेद हल्दी जैसी कई ओषधीय फ़सलो की खेती का भी

भ्रमण किया ! किसान अगले सात दिवस तक मल्टीलेयर कृषि को प्रैक्टिकली आत्म सात करेंगे ।

✍️रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त विशारद