✍️उमानाथ यादव 4 अगस्त 2022

🔴रायबरेली – जनपद रायबरेली के डलमऊ तहसील अंतर्गत नगर पंचायत डलमऊ के श्मशान घाट पर स्थित कान्हा गौशाला में बुधवार की सुबह दो मृतक गायों को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी डलमऊ आशीष कुमार मिश्र को शिकायती पत्र देकर बताया कि कान्हा गौशाला के कर्मचारियों द्वारा मृत गायों की खल उधेड़ने के लिए बहाई की तरफ ले जाया जा रहा था जिसको विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देख लिया और हंगामा कर विरोध शुरू कर दिया और इसकी सूचना उप जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी डलमऊ नगर पंचायत को दी गई जिसकी सूचना पर अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाया और मृत गायों को वहीं पर दफना दिया तथा लापरवाह प्रभारी कान्हा गौशाला आशीष श्रीवास्तव को हटाकर अभिषेक कुमार को इसकी जिम्मेदारी दी गई तथा अन्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देकर निलंबित कर दिया गया तथा इस संदर्भ में नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बताया कि इन कर्मचारियों को की लापरवाही की शिकायत मिल रही थी जिस पर पहले भी कार्रवाई की गई थी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ लेकिन अब उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी