अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट अमावां(रायबरेली)सोमवार को ट्रेनी एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने जेतुआ टप्पे विझवन गांव स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया।तकरीबन 20 लाख खर्च कर तैयार किये गए इस गौशाला के रखरखाव में अव्यवस्था देखकर जमकर नाराजगी जताई।एसडीएम श्री सिंह को गौशाला में कुछ गौबंश सेड में उतने ही गौबंश खुले आसमान में नजर आए।इस पर नाराजगी जताते हुए एक पखवारे में निर्माणाधीन टीन शेड को पूरा करने का निर्देश दिया।मौके पर लोगो से जानकारी मिली कि कुछ लोग आवारा पशुओं को जबर्दस्ती गौशाला में डाल जाते है।इस एसडीएम ने चहारदीवारी को दुरूस्त कराने का निर्देश दिया।एसडीएम ने मौजूद गौशाला संरक्षकों को समुचित चारा, वेहतर स्वास्थ्य, व साफसफाई रखने का निर्देश दिया।इस मौके एडीओ सहकारिता राजन सिंह की मौजूदगी रही।