🛑विनय कुमार गुप्ता

🟥देवरिया।
पशु चिकित्सालय बैतालपुर द्वारा लम्पी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें टीकाकरण कार्य के साथ पम्पलेट वितरण कर पशु पालकों को जागरूक किया जा रहा है कि टीकाकरण के साथ साफ -सफाई से ही लम्पी बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में पशु चिकित्सालय बैतालपुर की टीम ने महुआडीह,रामपुर बनहर व वरवां राजस्व ग्रामों में कैम्प किया।
भ्रमण के दौरान बेचू, हीरा यादव व मोतीलाल के गायों में लम्पी के लक्षण मिले,जिनका उपचार के बाद अन्य पशुओं से अलग रखने के लिए कहा गया।घांव भरने के लिए नियमित नीम व फिटकरी खौलाकर ठंडा होने पर पशुओं को स्नान करवाने का निर्देश दिया गया।सभी स्वस्थ गोवंशीय पशुओं को लम्पी का टीका लगाया गया।सुवाष चन्द्र के साथ पैरावेट्स रामरतन भारती व प्रणवेश मणि त्रिपाठी ने टीकाकरण कार्य में सहयोग किया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ.दिग्विजय यादव ने गुड़री में पैरावेट सुनील कुमार के साथ टीकाकरण कार्य किया।