🔴वाराणसी-एसओएस भारतीय बालग्राम वाराणसी के तत्वावधान में आज मंगलवार को ग्राम सभा गौरा उपरवार में 153 जरूरतमंद परिवारों के बीच पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित सामग्री का वितरण किया। एसओएस बालग्राम वाराणसी ने ग्राम सभा गौरा उपरवार, बराई, खरगीपुर, रमना व तरयां को परिवार सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत गोंद ले रखा है। परिवार सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत जिस परिवार में बच्चे हो व आर्थिक रूप से कमजोर हो, उन परिवारों को सहायता प्रदान की जाती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारकण्डेय आईटीआई के निदेशक अपूर्व कुमार तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती कविता तिवारी (सहायक अध्यापिका) व प्रधान प्रतिनिधि रामजी रहे। कार्यक्रम का दिशानिर्देशन एसओएस बालग्राम के निदेशक पुरूषार्थ सिंह व संचालन करूणाकर पानी, प्रशांत सिरसथ, सुदर्शन सिंह, विशालीनी सिंह व राहुल तिवारी ने किया।