रविन्द्र सिंह रायबरेली

रायबरेली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बेजुबान जानवरों के लिए गौरव एनिमल केयर का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित मौजूद रही। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने फीता काटकर गौरव एनिमल केयर सेंटर का उद्घाटन किया। साथ ही इस मौके पर बोलते हुए भाजपा नेता दिनेश सिंह ने कहा इंसान तो अपनी पीड़ा बता सकता है लेकिन बेजुबान जानवरों की पीड़ा समझ पाना आसान नहीं होता। इस सेंटर के खुलने से निश्चित तौर पर बेजुबानों को राहत मिलेगी। वहीं विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित ने भी बेजुबान जानवरों के लिए खोले गए केयर सेंटर के उज्जवल भविष्य के लिए कामनाएं की और कहा उम्मीद करती हूं की यह केअर सेन्टर बेजुबान जानवरों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर काम करेगा। वही डॉ सौरभ ने कहा कि अभी तक बेजुबान जानवर जैसे कुत्ते आदि का केवल इलाज होता था लेकिन अब किसी जटिल समस्या के लिए ऑपरेशन भी किया जाएगा जिससे होने वाली जीवन हानि पर अंकुश भी लगेगा। वही केयर सेंटर के मैनेजर गौरव त्रिपाठी ने कहा कि यह रायबरेली का पहला सेंटर है जहां पर दवाओं के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन सस्ते दामों पर किया जाएगा। सस्ते रेट पर अच्छे इलाज की गारंटी हमारा केयर सेंटर देता है। उम्मीद करता हूं कि मैं लोगों की मापदंडों पर खरा उतरूंगा। इस अवसर पर हिमालया ड्रूल्स सहित कई कंपनियों ने फ्री सैंपल बांटा और अपने उत्पाद को बेहतर बताने का प्रयास किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक मिश्रा, अंकित शुक्ला, विपिन, नीरज, संतराम, राजेंद्र शुक्ला सहित कई लोग लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।