🛑देवरिया। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत स्थापित अस्थाई गौआश्रय केन्द्र बलटिकरा पर पशु चिकित्सालय बैतालपुर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिग्विजय यादव

एवं पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने कैम्प कर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी पशुओं को खुरपका-मुंहपका वायरस से बचाव हेतु टीका लगाया। सफाई कर्मी सोनू राजभर को निर्देशित किया गया कि अलाव जलाकर

पशुओं को काऊ कोट अवश्य पहनाये। पशुओं के खान पान पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। प्रधान प्रतिनिधि भोलू राय ने बताया कि अभी गौआश्रय केन्द्र पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जल्द ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दिया जाएगा।